WEATHER NEWS: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मार्च के महीने में ही प्रदेश में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लोग भीषण गर्मी के चलते घर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को घर से ना निकलने की सलाह दी है।
बात छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के तापमान की बात की जाए, तो प्रदेश की राजधानी रायपुर में 40.6, बिलासपुर में 40.3 डिग्री, माना में 39.5, जगदलपुर और पेंड्रा में 38.4, अंबिकापुर में 37.2 तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश में बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम विभाग ने जनता को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने हाइड्रेटेड रहने और सिर ढककर बाहर निकलने की सलाह दी है।