Saurabh murder case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, कहा – भगवान की कृपा है मेरी शादी नहीं हुई…

Saurabh murder case: मेरठ। बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मेरठ में सौरभ हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना के बाद नीला ड्रम देशभर में प्रसिद्ध हो गया है। इस कारण बहुत पति इस घटना से सदमे में हैं। यह घटना अति निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान समाज में घटते समाज की व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और प्यार के चक्कर में पड़े विवाहित पुरुष या स्त्री के कारण यह घटना हुई है। अपने जीवन में एक ही मार्ग होना चाहिए। यह संस्कारों की कमी है। जिसका बेटा या बेटी इस प्रकार के कृत्य कर रहे हैं, उनके पालन-पोषण में कमी है। संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय को रामचरितमानस का आधार लेना जरूरी है।
बुधवार को पत्रकार वार्ता व कथा में विभिन्न मुद्दों पर विचार रखे। कहा कि कुछ वर्ष पहले किसी ने कहा था कि यहां पर हम 45 या 42 प्रतिशत हैं, एक हो जाएं तो बोटी-बोटी कर देंगे। जिसको सुनकर हृदय में दुख उत्पन्न हुआ। विश्व भर में केवल एक सनातन धर्म ऐसा है, जो तृतीय विश्व युद्ध से पूरी दुनिया को बचा सकता है। जातिवाद छोड़कर राष्ट्रवाद को अपनाना होगा। तभी सबका भला होगा।