CG BREAKING : CBI की महादेव सट्टा एप मामले में छापेमारी, 60 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई

CG BREAKING: CBI raids in Mahadev Satta App case, action taken at more than 60 locations
26 मार्च 2025, रायपुर. छत्तीसगढ़ में CBI ने महादेव सट्टा एप मामले में आज बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में रायपुर, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसर भी शामिल हैं।
सीबीआई के अधिकृत बयान के अनुसार, यह कार्रवाई महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच के तहत की जा रही है। इस घोटाले में रवि उप्पल और सौरभ चंद्रकर का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टेबाजी के अवैध नेटवर्क का संचालन करने का आरोप है। दोनों आरोपी फिलहाल दुबई में हैं।
जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई लोक सेवकों को “सुरक्षा धन” के रूप में भारी रकम दी थी। इस मामले में पहले रायपुर में आर्थिक अपराध विंग (EOW) द्वारा जांच शुरू की गई थी, लेकिन बाद में मामले को CBI को सौंपा गया, ताकि वरिष्ठ सार्वजनिक अधिकारियों और अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की व्यापक जांच की जा सके।
सीबीआई की जांच में डिजिटल और दस्तावेजी सबूत जुटाए गए हैं, और अभी भी कार्रवाई जारी है।