
GEETANJALI TRAIN FIRE : Fire breaks out in Geetanjali Superfast train, watch VIDEO
रायगढ़। GEETANJALI TRAIN FIRE छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की ओर आ रही गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन में बड़ा हादसा टला। देर रात ट्रेन नंबर 12860 गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन में आग लगने की सूचना पर अधिकारियों ने आग पर काबू पाया। स्लीपर S4 कोच और S5 कोच में आग लगी थी, कोच को जल्द खाली करा कर बुझाया आग गया।
GEETANJALI TRAIN FIRE गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही थी। पूरी घटना उड़ीसा के झारसुगुड़ा स्टेशन की है। इस दौरान झारसुगुड़ा स्टेशन परिसर धुआ- धुआ हुआ। प्रथम दृष्टि में ब्रेक शू में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग को काबू पाकर झारसुगुड़ा स्टेशन से रायगढ़ की ओर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।