KAWASI LAKHMA EOW INVESTIGATION : आबकारी घोटाले में नक्सल कनेक्शन? ईओडब्लू ने जेल में कवासी लखमा से की पूछताछ

KAWASI LAKHMA EOW INVESTIGATION : Naxal connection in excise scam? EOW questioned Kawasi Lakhma in jail
रायपुर। KAWASI LAKHMA EOW INVESTIGATION आबकारी घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम ने सोमवार को रायपुर जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ की। विशेष कोर्ट की अनुमति के बाद ईओडब्लू अधिकारियों ने लखमा से पूछताछ शुरू की, जो दो दिनों तक चलेगी।
KAWASI LAKHMA EOW INVESTIGATION सूत्रों के मुताबिक, घोटाले के पैसों के नक्सलियों से जुड़े होने की संभावित कड़ी को लेकर भी कवासी लखमा से सवाल किए जा रहे हैं। पूछताछ के लिए ईओडब्लू की टीम करीब 12 सवालों की सूची लेकर गई है। इस जांच में दो डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
KAWASI LAKHMA EOW INVESTIGATION इससे पहले, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने भी सोमवार सुबह रायपुर जेल पहुंचकर कवासी लखमा से मुलाकात की। बता दें कि कवासी लखमा ईडी की न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं।