VISHNUDEV SAI CHOUPAL : अगले महीने से गांव-गांव चौपाल लगाएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

VISHNUDEV SAI CHOUPAL : Chief Minister Vishnudev Sai will set up Chaupal in every village from next month.
रायपुर, 18 मार्च 2025। VISHNUDEV SAI CHOUPAL मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अगले महीने से गांवों में चौपाल लगाकर जनता से सीधे संवाद करेंगे। इसके तहत उनका चॉपर अचानक किसी गांव में उतरेगा, जहां वे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही समाधान के निर्देश देंगे।
VISHNUDEV SAI CHOUPAL योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे मुख्यमंत्री
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वे देखेंगे कि –
– योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंच रहा है या नहीं।
– जनप्रतिनिधि और अधिकारी कितना काम कर रहे हैं।
– ग्रामीणों की प्रमुख समस्याएं क्या हैं और उनका समाधान क्यों नहीं हुआ।
VISHNUDEV SAI CHOUPAL मंत्री, विधायक और अफसर रहेंगे मौजूद
चौपाल के दौरान मंत्री, विधायक और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मुख्यमंत्री मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देंगे।
VISHNUDEV SAI CHOUPAL कांग्रेस का तंज – “शराब योजना नहीं, विकास पर ध्यान दें”
गांवों में लगने जा रही चौपाल को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा – “अवसर मिला है, तो सरकार को विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन अगर सिर्फ़ शराब बांटने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही पैमाना नहीं है।”