
MAHADEV SATTA CASE : New twist in Mahadev Satta case!
रायपुर। MAHADEV SATTA CASE छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा मामले में रायपुर जेल में बंद आरोपी गोविंद केडिया ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अदालत में जमानत याचिका दायर की है। वहीं, मामले के एक अन्य आरोपी गिरीश तलरेजा ने ईडी कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी पूछताछ की फुटेज सुरक्षित रखने की गुहार लगाई है। इस पर ईडी ने अपना पक्ष रखते हुए याचिका का विरोध किया है।
18 मार्च को अगली सुनवाई
MAHADEV SATTA CASE मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष अपनी दलीलें पेश करेगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई 18 मार्च को तय की है।
फुटेज सुरक्षित रखने की मांग क्यों?
MAHADEV SATTA CASE मिली जानकारी के अनुसार, गिरीश तलरेजा ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर ईडी कार्यालय में हुई पूछताछ की फुटेज को संरक्षित करने की मांग की है। उन्होंने उस स्थान की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखने की अपील की है, जहां उन्हें रिमांड के दौरान रखा गया था।
MAHADEV SATTA CASE गौरतलब है कि ईडी कार्यालय पहले पुजारी पार्क स्थित ऑफिस में था, जहां तलरेजा को पूछताछ के लिए ले जाया गया था। बाद में ईडी ने अपने कार्यालय को सुभाष स्टेडियम स्थित नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया, जहां नए कैमरे लगाए गए हैं।
इस बीच, गोविंद केडिया ने भी जेल से रिहाई के लिए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।