RAIPUR CHAUPATI CONTROVERSY : दानी गर्ल्स स्कूल के पास चौपाटी निर्माण रोकने और संपत्ति कर में ब्याज माफी की मांग

RAIPUR CHAUPATI CONTROVERSY : Demand to stop construction of Chowpatty near Dani Girls School and waiver of interest on property tax
रायपुर। RAIPUR CHAUPATI CONTROVERSY दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज के मुख्य द्वार के पास बनाई जा रही चौपाटी को हटाने और संपत्ति कर में ब्याज माफी की घोषणा को लागू करने की मांग को लेकर सत्यमेव जयते फाउंडेशन ने महापौर मीनल चौबे को ज्ञापन सौंपा।
महापौर ने चौपाटी के मुद्दे को बताया गंभीर
RAIPUR CHAUPATI CONTROVERSY सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि महापौर से मिलकर चौपाटी निर्माण को रोकने और वहां लगे कंटेनरों को हटाने की अपील की गई। इस पर महापौर मीनल चौबे ने कहा कि “मैं भी दानी स्कूल की छात्रा रही हूं, यह मामला गंभीर है और इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
बेटियों की सुरक्षा को खतरा
RAIPUR CHAUPATI CONTROVERSY डॉ. अजीत डेग्वेकर ने चौपाटी और रूफटॉप कैफे के निर्माण पर चिंता जताते हुए कहा कि “इससे छात्राओं की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। कैफे में बैठे लोग स्कूल की कक्षाओं और छात्रावास के कमरों तक नजर पहुंचा सकते हैं, जिससे छात्राओं की निजता भी प्रभावित होगी।”
संपत्ति कर में ब्याज माफी की मांग
RAIPUR CHAUPATI CONTROVERSY फाउंडेशन ने भाजपा के घोषणा पत्र के अनुसार बकाया संपत्ति कर में ब्याज माफी को लागू करने की भी मांग की। कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि यदि यह निर्णय तत्काल लागू नहीं होता है, तो करदाताओं को राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि नगर निगम बिना ब्याज माफी के कर वसूलता है, तो यह मतदाताओं के साथ धोखा होगा।”
प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
RAIPUR CHAUPATI CONTROVERSY ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में डॉ. अजीत डेग्वेकर, राजेश त्रिवेदी, सुरेश बाफना, मोहम्मद सिद्दीक, मनोज पाल, शरद गुप्ता, टीकम साहू, शंकर सेन, निरंजन पारीख और चंद्रशेखर गायकवाड़ शामिल थे।