Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

JIO-STARLINK PARTNERSHIP : रिलायंस जियो और स्पेसएक्स में करार, भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट

JIO-STARLINK PARTNERSHIP : Agreement between Reliance Jio and SpaceX, Starlink satellite internet may be launched in India soon

JIO-STARLINK PARTNERSHIP रिलायंस जियो ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ स्टारलिंक हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट को भारत में लाने के लिए करार किया है। यह समझौता भारत के दूरस्थ और ग्रामीण इलाकों में तेज और विश्वसनीय इंटरनेट सेवा पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि, यह सेवा तभी शुरू हो सकेगी जब स्पेसएक्स को केंद्र सरकार से आवश्यक मंजूरी मिल जाएगी। इससे पहले, मंगलवार को एयरटेल ने भी स्पेसएक्स के साथ ऐसा ही समझौता किया था।

भारत में नेटवर्क को और मजबूत करेगा स्टारलिंक

JIO-STARLINK PARTNERSHIP रिलायंस जियो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने स्पेसएक्स के साथ मिलकर स्टारलिंक ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने की घोषणा की है। यह समझौता इस शर्त के तहत किया गया है कि स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक सेवाएं शुरू करने के लिए सरकारी अनुमति मिलेगी।

इस साझेदारी से जियो और स्पेसएक्स को यह समझने में मदद मिलेगी कि स्टारलिंक जियो की मौजूदा सेवाओं को कैसे बेहतर बना सकता है। साथ ही, यह भी देखा जाएगा कि स्पेसएक्स की सेवाओं को भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों की जरूरतों के मुताबिक कैसे ढाला जा सकता है।

जियो के आउटलेट्स और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगी सेवा

JIO-STARLINK PARTNERSHIP बयान के अनुसार, जियो अपने रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन स्टोर्स के माध्यम से स्टारलिंक सेवाएं उपलब्ध कराएगा। यह साझेदारी भारत के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने में मदद करेगी।

भारत में इंटरनेट क्रांति की ओर एक और कदम

JIO-STARLINK PARTNERSHIP स्टारलिंक का भारत में आना नेटवर्क कवरेज को बढ़ाने और डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है। जियो पहले से ही देश में सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है, जबकि स्टारलिंक लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं का वैश्विक अग्रणी ऑपरेटर है।

अगर सरकार की मंजूरी मिलती है, तो जल्द ही भारत के ग्रामीण इलाकों में भी सुपरफास्ट इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो सकती है।

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: