ED FIR RAIPUR : भूपेश बघेल के घर ED की रेड के बाद हंगामा, टीम पर पथराव, केस दर्ज

ED FIR RAIPUR : Uproar after ED raid at Bhupesh Baghel’s house, stone pelting on team, case registered
रायपुर। ED FIR RAIPUR छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जब ED की टीम सोमवार को छापेमारी खत्म कर बाहर निकली, तो प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे इनोवा कार का शीशा टूट गया। इस मामले में एक सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है।
ED FIR RAIPUR सन्नी अग्रवाल समेत 15-20 लोगों पर केस दर्ज
शिकायत में सन्नी अग्रवाल और उसके साथ आए 15-20 लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और बल प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। FIR के मुताबिक, ED टीम की सुरक्षा में तैनात जवानों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान गाड़ी घेरकर हंगामा किया गया और धमकियां दी गईं।
ED FIR RAIPUR ED की गाड़ी पर हमला, शीशा टूटा
ED की टीम जब छापेमारी खत्म कर बाहर निकल रही थी, तभी प्रदर्शनकारियों ने इनकी गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। कुछ प्रदर्शनकारी गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए और धमकी दी कि “गाड़ी को कैसे लेकर जाओगे?” इसी दौरान सन्नी अग्रवाल नामक शख्स ने पत्थर फेंककर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।
ED FIR RAIPUR कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस जांच जारी
छापेमारी के दौरान भूपेश बघेल के बंगले के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन जब शाम 4:30 बजे ED की टीम बाहर निकली, तो विरोध उग्र हो गया।
अब ED की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।