डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक: अमेरिकी राष्ट्रपति के रिसॉर्ट के ऊपर से गुजरे 3 एयरक्राफ्ट, सेना को भेजने पड़े F-16 फाइटर जेट

Date:

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आया है। फ्लोरिडा में ट्रंप का मार-ए-लागो रिसॉर्ट है। इसी रिसॉर्ट के ऊपर से तीन नागरिक विमानों ने उड़ान भरी। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एफ- 16 फाइटर प्लेनों को विमानों के पीछे भेजा गया। इन विमानों ने तीनों नागरिक विमानों को रिसॉर्ट के ऊपर से हटाया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक कोई भी विमान राष्ट्रपति के आवास के ऊपर से गुजर नहीं सकता है।

फ्लेयर्स छोड़कर हटाये तीनों विमान

डेली मेल की खबर के मुताबक 3 नागरिक विमानों ने डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत F-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाया। लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स छोड़े और तीनों विमानों को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर किया।

पहले भी हो चुका हवाई क्षेत्र का उल्लंघन

आयरिश स्टार के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप विमानों के हवाई क्षेत्र से बाहर होने के बाद अपने रिसॉर्ट में पहुंचे। पाम बीच पोस्ट के मुताबिक फरवरी में ट्रंप की मार-ए-लागो यात्रा के दौरान तीन बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हो चुका है। 15 फरवरी को दो और 17 फरवरी को हवाई क्षेत्र उल्लंघन का एक मामला सामने आया।

क्यों खास है मार-ए-लागो?

इन दिनों ट्रंप का मार-ए-लागो रिसॉर्ट दुनिया की सबसे प्रभावशाली जगह है। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से ही दुनियाभर के नेता, अभिनेता और बिजनेसमैन का यहां तांता लगा रहता है। एलन मस्क यहां नियमित आते हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मार-ए-लागो आ चुके हैं।
यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने इस रिसॉर्ट को ब्रह्मांड का केंद्र कहते हैं। ट्रंप ने 1985 में इस रिसॉर्ट को 10 मिलियन डॉलर में खरीदा था। अब इसकी कीमत लगभग 342 मिलियन डॉलर हो चुकी है। रिसोर्ट में एक बेहतरीन क्लब है। 58 बेडरूम और सोने की परत वाले 33 बाथरूम हैं।

ट्रंप पर दो बार हो चुका हमला

डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दो बार मारने की कोशिश हो चुकी है। उन पर पहला हमला 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुआ था। यहां एक चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारी गई थी। गोली उनके कान को छूते निकल गई थी। इसके बाद दूसरा हमला सितंबर महीने फ्लोरिडा स्थित गोल्फ क्लब में हुआ था। ट्रंप से लगभग 300 मीटर की दूरी से फायरिंग की गई थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने समय रहते हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: 283 प्रशिक्षणार्थियों को आईजी ने दिलाई देश सेवा की शपथ

CG NEWS: राजनांदगांव l पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनादगांव में...

प्राइवेट बसों की मनमानी: शासन के नियम ध्वस्त, आम जनता परेशान

CG NEWS: प्रदेश में संचालित अधिकांश प्राइवेट बसों द्वारा...