Trending Nowशहर एवं राज्य

SWACHH SURVEKSHAN 2024 : स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

SWACHH SURVEKSHAN 2024: Deputy Chief Minister Arun Saw held a review meeting regarding Swachh Survekshan-2024, gave strict instructions.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने विधानसभा स्थित समिति कक्ष में सभी नगरीय निकायों की कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में नगर निगमों के आयुक्त एवं नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. एवं संचालक आर. एक्का भी मौजूद रहे।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में बेहतर रैंकिंग के लिए निर्देश

बैठक के दौरान साव ने सभी नगरीय निकायों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के लिए ठोस रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह से सर्वेक्षण दल स्वच्छ सर्वेक्षण, ओडीएफ एवं जीएफसी प्रमाणीकरण का कार्य शुरू करेंगे।

साव ने सर्वेक्षण के प्रमुख 10 मापदंडों, 54 प्रमुख संकेतकों और 166 सह-संकेतकों की जानकारी दी और सभी नगरीय निकायों को समय रहते पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्वेक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वच्छता के लिए कड़े दिशा-निर्देश

स्वच्छता को लेकर उप मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में नियमित सफाई, ट्विन-बिन्स की उपलब्धता, शत-प्रतिशत ठोस अपशिष्ट संग्रहण एवं परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, सीटीयू (कचरा फेंकने के अस्थायी स्थल), ब्लैक स्पॉट और गंदगी युक्त क्षेत्रों को समाप्त करने, बैक-लेन, नालियों और जल स्रोतों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी कड़े निर्देश दिए गए।

निकायों की रैंकिंग पर होगी सख्त निगरानी

साव ने घोषणा की कि आगामी समीक्षा बैठकों में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के परिणामों की निकायवार समीक्षा की जाएगी। यदि किसी भी निकाय की रैंकिंग में गिरावट पाई गई तो राज्य शासन स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निकायों को लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश

बैठक में लंबित विद्युत देयकों के निपटान और 15वें वित्त आयोग से जुड़े कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। सभी नगरीय निकायों को 15 दिनों के भीतर सिटी डेवेलपमेंट प्लान तैयार कर संचालनालय को भेजने का आदेश दिया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में सुडा (SUDA) के सीईओ शशांक पाण्डेय और नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक पुलक भट्टाचार्य भी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: