Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID IN CG : भाजपा नेता बिरजू तारम हत्याकांड, NIA की बड़ी कार्रवाई, मानपुर और सरखेड़ा में छापेमारी

RAID IN CG: BJP leader Birju Taram murder case, major action by NIA, raids in Manpur and Sarkheda

मोहला-मानपुर। विधानसभा चुनाव से पहले औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में भाजपा नेता बिरजू तारम की नक्सलियों द्वारा हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की। मामले की जांच में जुटी NIA की टीम ने मानपुर ब्लॉक मुख्यालय और सरखेड़ा गांव में छापेमारी की और कई संदिग्धों से पूछताछ की।

6 लोगों के घरों पर छापेमारी –

23 फरवरी की रात NIA की टीम ने मानपुर पहुंचकर अलग-अलग टीमों में बंटकर कार्रवाई की। इस दौरान मानपुर ब्लॉक मुख्यालय में दो शासकीय शिक्षकों के घर पर रेड मारी गई। सरखेड़ा गांव में एक आदिवासी नेता और तीन अन्य व्यक्तियों के घर पर छापा डालकर पूछताछ की गई। जांच के दौरान कई संदिग्ध सामान और मोबाइल फोन जब्त किए गए, हालांकि NIA ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पुलिस अधीक्षक ने की छापे की पुष्टि –

मोहला-मानपुर के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि NIA टीम ने आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद वापस लौट चुकी है। हालांकि, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बिरजू तारम हत्याकांड, नक्सली हमले से जुड़ा हाई-प्रोफाइल केस –

गौरतलब है कि भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने की थी, जिसे हाई-प्रोफाइल मामला माना जा रहा है। NIA की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।

 

Share This: