CG NEWS : देशी बीज संरक्षण और मैंगो शो पर हुआ मंथन, ‘प्रकृति की ओर सोसायटी’ ने लिए अहम फैसले

CG NEWS: Brainstorming took place on native seed conservation and mango show, ‘Nature Ki Society’ took important decisions.
रायपुर। प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा 23 फरवरी, 2025 को होटल बेबीलॉन कैपिटल में समीक्षा सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। सभा में देशी बीजों के संरक्षण और मैंगो शो के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
देशी बीज संरक्षण के लिए कार्यशाला और प्रदर्शनी
सदस्य प्रियांशु गुप्ता के सुझाव पर देसी बीजों के संरक्षण हेतु कार्यशाला एवं प्रदर्शनी आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए मोहन वर्ल्यानी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रियांशु गुप्ता, डी.के. तिवारी, डॉ. विजय जैन, आर.के. जैन, डॉ. अनिल चौहान और लक्ष्मी यादव शामिल होंगे।
हर दो माह में कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय
चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तय किया गया कि हर दो महीने में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इससे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और कृषि से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को बढ़ावा मिलेगा।
जून में होगा भव्य ‘मैंगो शो’
आगामी जून माह में मैंगो शो के आयोजन पर भी मंथन हुआ। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक समिति बनाई गई, जिसमें मोहन वर्ल्यानी, निर्भय धाड़ीवाल, जयेश पीथालिया और आशा भावनानी शामिल हैं।
सभा की अध्यक्षता कर रहे मोहन वर्ल्यानी ने कहा कि सोसायटी के प्रयासों से जैव विविधता को संरक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।