chhattisagrhTrending Now

AAP विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी पूर्व CM आतिशी

नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया। यह फैसला रविवार को पार्टी मुख्यालय में हुई आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में लिया गया। आप नेता गोपाल राय ने कहा, “आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। चुनौतीपूर्ण समय में आतिशी ने सीएम के तौर पर दिल्ली की जनता की सेवा की है। आप एक स्वस्थ विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएगी।”

CAG रिपोर्ट पर आप नेता आतिशी का बयान

दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाली CAG रिपोर्ट पर आप नेता आतिशी ने कहा, “मैंने बतौर सीएम दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को CAG रिपोर्ट भेजी थी। ये CAG रिपोर्ट चुनाव से पहले सीलबंद लिफाफे में विधानसभा भेजी गई थी। बीजेपी यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि CAG रिपोर्ट उनकी तरफ से पेश की जा रही है। दिल्ली की जनता में फैलाई जा रही भ्रांति को जनता के सामने लाया जाना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटें जीतकर आप को दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता भी चुनाव हार गए।

birthday
Share This: