Trending Nowशहर एवं राज्य

YASHTIKA ACHARYA DEATH VIDEO : नेशनल पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत, ट्रेनिंग के दौरान 270 किलो वजन गिरने से गई जान

YASHTIKA ACHARYA DEATH VIDEO: Painful death of national powerlifter Yashtika Acharya, lost her life due to falling of 270 kg weight during training.

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार शाम को वेटलिफ्टिंग के अभ्यास के दौरान 270 किलो की रॉड उनकी गर्दन पर गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अभ्यास के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा –

मिली जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय यष्टिका आचार्य हमेशा की तरह मंगलवार शाम बीकानेर के नत्थूसर गेट स्थित जिम में ट्रेनिंग कर रही थीं। वेटलिफ्टिंग के दौरान उन्होंने 270 किलो वजन उठाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से भारी रॉड सीधे उनकी गर्दन पर गिर गई। हादसे के बाद जिम में मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल –

इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यष्टिका अपने ट्रेनर की सहायता से 270 किलो वजन उठाने की कोशिश कर रही थीं। अचानक संतुलन बिगड़ने से वजन उनकी गर्दन पर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने क्या कहा? –

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा भारी वजन उठाने के दौरान हुआ। अब तक मृतक के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

यष्टिका आचार्य : उभरता हुआ सितारा –

यष्टिका आचार्य बीकानेर के आचार्य चौक की रहने वाली थीं और एक प्रतिभाशाली पावरलिफ्टर थीं। उनके पिता ऐश्वर्य आचार्य पेशे से ठेकेदार हैं। पिछले साल गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में उन्होंने इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था।

इस हादसे से खेल जगत ने एक होनहार खिलाड़ी को खो दिया है। उनकी मौत से खेल जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।

birthday
Share This: