CG BREAKING : मंत्रालय में प्रशासनिक फेरबदल, 12 अनुभाग अधिकारियों और 17 सहायक अनुभाग अधिकारियों के तबादले

CG BREAKING: Administrative reshuffle in the ministry, transfer of 12 section officers and 17 assistant section officers
रायपुर। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंत्रालय स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मंत्रालय में कार्यरत 12 अनुभाग अधिकारियों (SO) और 17 सहायक अनुभाग अधिकारियों (ASO) के तबादले किए गए हैं।