DELHI CM OATH CEREMONY : दिल्ली में बीजेपी का शाही शपथ ग्रहण, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा ऐतिहासिक समारोह

DELHI CM OATH CEREMONY: BJP’s royal oath taking ceremony in Delhi, historic ceremony to be held at Ramlila Maidan on 20th February
नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली में अपनी नई सरकार की शपथ ग्रहण की तैयारियों को गति दे दी है। 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए योजनाएं पूरी हो गई हैं। यह समारोह 4:30 बजे आयोजित होगा, जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में 3 मंच बनाए जाएंगे: एक बड़ा मंच (40 x 24 फीट) और दो छोटे मंच (34 x 40 फीट)। प्रत्येक मंच पर 100 से 150 कुर्सियां होंगी, जबकि आम लोगों के लिए लगभग 30 हजार कुर्सियां रखी जाएंगी।
आज शाम विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुघ, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।
हालांकि, बीजेपी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया है। 19 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाएंगे, और नए सीएम का नाम घोषित किया जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह में इन दिग्गजों की होगी शिरकत
भा.ज.पा. सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति, क्रिकेट खिलाड़ी और संत-ऋषि भी शामिल होंगे। समारोह में दिल्ली के 12,000 से 16,000 लोग उपस्थित होंगे, साथ ही विभिन्न देशों के संत, ऋषि और राजनयिक भी इस भव्य समारोह में भाग लेंगे।
बीजेपी की बड़ी जीत और मुख्यमंत्री पद की रेस
बीजेपी ने 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 22 सीटें मिलीं। इस जीत के बाद, बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय शामिल हैं।
इसके अलावा, बीजेपी का नेतृत्व राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के नवनिर्वाचित विधायकों की तरह कोई चौंकाने वाला फैसला भी कर सकता है।
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की परंपरा
बीजेपी भी अरविंद केजरीवाल की तरह रामलीला मैदान में शपथ लेने की परंपरा को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। केजरीवाल ने पहली बार और दूसरी-तीसरी बार अपने शपथ ग्रहण समारोह में रामलीला मैदान को चुना था, और अब बीजेपी भी इसी परंपरा को निभाती नजर आ रही है।