SAM PITRODA STATEMENT : कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के चीन पर दिए बयान से खुद को किया अलग, जानिए क्या है मामला …

SAM PITRODA STATEMENT: Congress distances itself from Sam Pitroda’s statement on China, know what is the matter…
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए विचारों से खुद को अलग कर लिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “सैम पित्रोदा के चीन पर व्यक्त किए गए विचार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं।”
यह स्पष्टीकरण सैम पित्रोदा के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं चीन से खतरे को नहीं समझ पा रहा हूं और मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है।” पित्रोदा ने यह भी कहा था कि अब समय आ गया है कि सभी देश आपस में सहयोग करें, टकराव नहीं, और यह मानना बंद करें कि चीन हमेशा से दुश्मन है।
जयराम रमेश ने कहा, “चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मोदी सरकार के चीन के प्रति दृष्टिकोण पर सवाल उठाए हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस ने 28 जनवरी 2025 को चीन पर अपना सबसे हालिया बयान जारी किया था। रमेश ने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद में इस स्थिति पर चर्चा करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है।