Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BOARD EXAM : छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों पर बोर्ड परीक्षा का विवाद, एसोसिएशन ने किया विरोध

CG BOARD EXAM: Controversy over board exams in private schools in Chhattisgarh, association protested

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों पर पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा अनिवार्य किए जाने को लेकर विवाद बढ़ गया है। निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने इसका कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 8000 निजी स्कूल ऐसे हैं जहां सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई हो रही है, लेकिन अब सरकार जबरदस्ती सीजी बोर्ड की परीक्षा थोप रही है। इससे लगभग दो लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो सकता है।

गुप्ता ने शिक्षा विभाग के फैसले को फर्जीवाड़ा करार देते हुए कहा कि राज्य में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं और नर्सरी से कक्षा आठवीं तक सभी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल (सरकारी और निजी) सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न की किताबें कैसे पढ़ाई जा रही हैं? उन्होंने 8000 निजी स्कूलों के संचालकों से भी इस पर जवाब देने को कहा है।

गौरतलब है कि सीजी बोर्ड की मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को कक्षा पहली से दसवीं तक की किताबें पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा निःशुल्क दी जाती हैं। ऐसे में सरकार ने बोर्ड परीक्षा लागू करने का निर्णय लिया है, लेकिन निजी स्कूल इसे सत्र के बीच में लागू करने को गलत मान रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर निजी स्कूल एसोसिएशन और सरकार के बीच जल्द ही चर्चा हो सकती है।

 

Share This: