देश दुनियाTrending Now

सरकार पर भड़के ओवैसी, दिल्ली रेलवे भगदड़ मामले में कर दी ये बड़ी मांग

 

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर दुख प्रकट किया। उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की मांग की। ओवैसी ने कहा कि घटना की जांच एक स्वतंत्र न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी से करवाई जानी चाहिए।

 

न्यायिक निगरानी में जांच की मांग

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मरने वालों के प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। यह एक टाली जा सकने वाली त्रासदी थी। भाजपा सरकार जो हुआ उसे छिपाने की कोशिश कर रही है।

 

रेलवे की विफलता की जांच हो

ओवैसी ने कहा कि छिपाने की बजाय त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए। रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। ओवैसी ने कहा कि भारतीय रेलवे लाखों लोगों के लिए जीवन रेखा है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कुप्रबंधन के लायक नहीं हैb

कुली ने बताई हादसे की वजह

रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले एक व्यक्ति ने घटना को बयां किया। उसने बताया कि मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं। मैंने इससे पहले कभी इतनी भीड़ नहीं देखी। प्रयागराज स्पेशल ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था। मगर बाद में उसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद लेटफॉर्म 12 पर और बाहर से आने वाली भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर जाने लगी। इसी दौरान यात्री आपस में टकराने लगे। एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिरने से स्थिति बेकाबू हुई। कुली ने बताया कि हमने कम से कम 15 शवों को उठाकर एंबुलेंस में डाला। प्लेटफॉर्म पर सिर्फ जूते और कपड़े थे।

birthday
Share This: