Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

PANKAJ JHA “X” POST : पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर पंकज झा का तंज – “तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं”

PANKAJ JHA “X” POST: Pankaj Jha’s taunt on former CM Bhupesh Baghel – “There is no ground under your feet, the amazing thing is that you still do not believe”

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश के 4 नगर निगमों पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया, जबकि 6 अन्य नगर निगमों में भी भाजपा बढ़त बनाए हुए है। वहीं, कांग्रेस के लिए ये चुनाव बड़ा झटका साबित हुए हैं, क्योंकि पाटन के निकायों में भी कांग्रेस को करारी हार मिली।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर पंकज झा का तंज –

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने एक्स पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा “तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं…” झा ने कांग्रेस की करारी हार को लेकर भूपेश बघेल के राष्ट्रीय राजनीति में जाने पर भी तंज कसा और कहा कि जनता ने उन्हें सख्त संदेश दे दिया है।

भाजपा का परचम, 4 नगर निगमों में जीत –

राजनांदगांव – भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने निखिल द्विवेदी को हराया।
जगदलपुर – भाजपा के संजय पांडेय ने मलकीत सिंह गैदू को शिकस्त दी।
अंबिकापुर – भाजपा की मंजूषा भगत ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की को 11,063 वोटों से हराया।
चिरमिरी – भाजपा प्रत्याशी रामनरेश राय ने कांग्रेस के विनय जायसवाल को 4,000 वोटों से हराया।

रायपुर में भाजपा की प्रचंड जीत, 15 साल बाद भाजपा का मेयर –

रायपुर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे 1,01,439 वोटों से आगे चल रही हैं। इससे यह साफ हो गया है कि 15 साल बाद रायपुर में भाजपा का महापौर बनने जा रहा है।

कांग्रेस की गुटबाजी बनी हार की वजह –

इन चुनावों में कांग्रेस की अंदरूनी कलह और गुटबाजी उसकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई। वहीं, भाजपा ने संगठित रणनीति के तहत बेहतर प्रत्याशी उतारे, जिससे जनता का विश्वास भाजपा पर कायम रहा।

बीजेपी की जीत के प्रमुख कारण –

✔ विष्णुदेव साय के नेतृत्व पर जनता का भरोसा
✔ सुशासन और ठोस निर्णयों से मिली जनता की स्वीकृति
✔ मुख्यमंत्री ने सरकार और संगठन के बीच बेहतरीन तालमेल बैठाया
✔ बीजेपी ने स्थानीय निकायों में बेहतर प्रत्याशी उतारे
✔ कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी ने भाजपा की राह आसान कर दी

डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं संग मनाया जश्न –

लोरमी में भाजपा प्रत्याशी की शानदार जीत पर डिप्टी सीएम अरुण साव कार्यकर्ताओं संग जमकर झूमे। भाजपा के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।

 

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: