Prayagraj Mahakumbh: संगम में स्नान कर रायपुर लौटा मुख्यमंत्री साय समेत सभी लोग, कहा- छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/nliuji-4.jpg)
Prayagraj Mahakumbh: रायपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत प्रदेश के राज्यपाल रामेन डेका, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह सहित कई विधायकों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। महाकुंभ से लौटने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि “हमने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम की पावन भूमि पर जाकर स्नान किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की है।”
Prayagraj Mahakumbh: पत्रकारों से चर्चा के दौरान महाकुंभ में कांग्रेस के कई विधायकों के शामिल न होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बहुत सारे विधायक महाकुंभ में गए थे, लेकिन कुछ विधायक किसी कारणवश नहीं जा सके। हमने सभी के लिए भगवान से प्रार्थना की है।” इसके अलावा, 15 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने विश्वास जताया कि बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी। उन्होंने कहा, “जिस तरह विधानसभा और लोकसभा चुनाव में परिणाम आया था, वैसे ही नगरीय निकाय चुनाव में भी अच्छा रिजल्ट आएगा।”
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ से लौटे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर लौटे हैं। त्रिवेणी संगम में स्नान कर प्रदेश की खुशहाली और जनता की भलाई के लिए भगवान से प्रार्थना की है।”
कांग्रेस विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह बोले – कांग्रेस के पक्ष में आएगा रिजल्ट
Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान को लेकर अकलतरा के कांग्रेस विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा, “महाकुंभ की यात्रा बहुत अच्छी रही। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के कुछ विधायक इस बार महाकुंभ में नहीं गए हैं। हम पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर इस यात्रा में शामिल हुए थे।” विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव पर भरोसा जताते हुए कहा, “नगरीय निकाय चुनाव में रिजल्ट कांग्रेस के पक्ष में आएगा। पंचायत चुनाव की भी पूरी तैयारी कर ली गई है।”
Prayagraj Mahakumbh: गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में महाकुंभ की यात्रा और चुनावी समीकरणों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब 15 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि जनता किसे अपना समर्थन दे रही है।