CG NEWS: Police family protests against MP Bhojraj Nag, demands apology
रायपुर। भानुप्रतापपुर में सांसद भोजराज नाग द्वारा थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख से किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ के प्रमुख उज्ज्वल दीवान के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस परिवार के सदस्यों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
वीरता पदक प्राप्त अधिकारी का अपमान
संघ प्रमुख उज्ज्वल दीवान ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालते हैं, लेकिन उनके साथ अपमानजनक व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।” उन्होंने बताया कि निरीक्षक रामेश्वर देशमुख, जिन्होंने अब तक 100 से अधिक नक्सली अभियानों में भाग लिया और 60 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
उन्होंने कहा कि “देशमुख राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित अधिकारी हैं और सांसद भोजराज नाग ने उनके साहस को नीचा दिखाने का प्रयास किया है।”
थाने में अभद्रता और धमकी
दीवान ने आरोप लगाया कि “भानुप्रतापपुर थाने में सांसद भोजराज नाग ने थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख पर बेबुनियाद आरोप लगाए और उन्हें ‘वसूलीबाज’ कहकर अपमानित किया।”
इतना ही नहीं, सांसद के एक समर्थक ने थाने के अंदर पुलिस कर्मियों को लाइन से खड़ा करके थप्पड़ मारने की धमकी तक दे डाली। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई है।
संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
संघ प्रमुख ने साफ कहा कि “यदि सांसद भोजराज नाग सार्वजनिक रूप से वीडियो जारी कर माफी नहीं मांगते, तो आचार संहिता समाप्त होने के बाद कांकेर से लेकर दिल्ली तक उनके खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।”
संघ के सदस्य धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर निर्मला कोमरे, पार्वती तेता, चांदनी भुआर्य और खुशबू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पुलिस परिवार की महिला सदस्य भी उपस्थित रहीं और उन्होंने सांसद के व्यवहार पर नाराजगी जताई।