Trending Nowशहर एवं राज्य

SHUBMAN GILL ODI CENTURY : शुभमन गिल की शानदार वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक, तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड

SHUBMAN GILL ODI CENTURY: Shubman Gill’s brilliant comeback, scored a century against England, broke Shikhar Dhawan’s record.

नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म में वापसी की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनका बल्ले से लय में लौटना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है। गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और वनडे सीरीज के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे।

50वें वनडे में जड़ा यादगार शतक –

तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने 102 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। खास बात यह रही कि यह उनके वनडे करियर का 50वां मैच था और वह अपने 50वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर पाया था।

वनडे क्रिकेट में बनाया नया रिकॉर्ड –

शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 50 पारियों में हासिल की, जबकि इससे पहले शिखर धवन ने 54 पारियों में 7 वनडे शतक लगाए थे। इस तरह गिल ने धवन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।

सबसे तेज 7 वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज –

1️⃣ शुभमन गिल – 50 पारियां
2️⃣ शिखर धवन – 54 पारियां
3️⃣ विराट कोहली – 63 पारियां
4️⃣ केएल राहुल – 66 पारियां

पहले भी कर चुके हैं दोहरा शतक –

शुभमन गिल ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। उन्होंने अब तक 50 वनडे मैचों में 2587 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए बड़ी उम्मीद –

शुभमन गिल की यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा सकारात्मक संकेत है। अगर वह इसी तरह रन बनाते रहे तो भारतीय टीम का टूर्नामेंट जीतने का सपना और मजबूत हो सकता है।

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: