Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : बांग्लादेशी घुसपैठिए से ATS और IB की सख्ती से पूछताछ जारी, प्रदेश में और भी घुसपैठियों की मौजूदगी की आशंका

CG NEWS: 3 Bangladeshi infiltrators arrested from Mumbai, strict investigation by ATS and IB continues, fear of presence of more infiltrators in the state

रायपुर। छत्तीसगढ़ एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने मुंबई से तीन संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन के रूप में हुई है। तीनों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

IB ने भी की गहन पूछताछ

मंगलवार को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (IB) की ऑपरेशन विंग के अधिकारियों ने टिकरापारा थाने में तीनों संदिग्धों से करीब 1 घंटे तक पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने दावा किया कि वे जियारत (धार्मिक यात्रा) के लिए इराक जाने की तैयारी में थे। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इनका असली मकसद इराक में स्थायी रूप से बसना था।

क्या किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हैं आरोपी?

ATS और IB अब यह जांच कर रही हैं कि क्या ये तीनों संदिग्ध किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हुए थे। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इन लोगों को छत्तीसगढ़ में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज मुहैया कराए गए थे।

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले कबाड़ी की तलाश

पुलिस को शक है कि इनका कबाड़ी का काम सिर्फ एक बहाना हो सकता है और इनके इरादे कुछ और हो सकते हैं। जांच एजेंसियां अब उस कबाड़ी को तलाश रही हैं, जिसने इनके लिए फर्जी नागरिकता प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार किए थे।

प्रदेश में और भी घुसपैठियों की मौजूदगी की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, ATS और IB को जानकारी मिली है कि प्रदेश में इनके और भी साथी मौजूद हो सकते हैं। हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जांच एजेंसियां इस मामले में हर एंगल से गहन पड़ताल कर रही हैं।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: