chhattisagrhTrending Now

Liquor Scam Breaking: शराब घोटाले मामले में अरुणपति त्रिपाठी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Liquor Scam Breaking: रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले के आरोपी अरुणपति त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। SC ने शर्तों के साथ उन्हें जमानत दे दी है। ED की ओर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें ये राहत मिली है। हालांकि उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा।

Liquor Scam Breaking: दरअसल, त्रिपाठी के खिलाफ EOW में अभी एक और मामला चल रहा है। इसी वजह से वह अभी जेल से बाहर नहीं आएंगे। पिछले 1 साल से ज्यादा समय से अरुणपति त्रिपाठी जेल में बंद है।

Liquor Scam Breaking: शराब घोटाला मामले की CBI जांच कर रही है। इससे पहले ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: