CG Municipal body elections: CM विष्णु देव साय ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/12/22_03_2024-cm_sai_meeting_24_jan-1.jpg)
CG Municipal body elections: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है. सभी भाई-बहन विकास के लिए मतदान करें. यह भी पढ़ें : बीजापुर मुठभेड़ का Exclusive Video : हेलीकॉप्टर से जवानों का किया गया रेस्क्यू, मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए, दो जवान भी हुए थे शहीद
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव के रुझानों को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में अच्छी स्थिति है. नगरीय निकाय क्षेत्रों का भ्रमण किया है. सरकार ने गारंटी को पूरा किया, जनता गारंटी पर भरोसा जताएगी.
महाकुंभ में स्नान को लेकर विष्णु देव साय ने कहा कि 13 तारीख को मंत्री, विधायक के साथ कुछ कांग्रेस के विधायकों ने भी जाने की सहमति दी है. सब मिलकर महाकुंभ जा रहे हैं. ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता है. 144 साल बाद ऐसा शुभ अवसर आया है.