CG BREAKING : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, मंत्री ओपी चौधरी ने डाला वोट, सुबह से मतदान जारी
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/4377108-untitled-10-copy-1.webp)
CG BREAKING: Chhattisgarh Municipal Corporation Elections: Minister OP Choudhary casts his vote, voting continues since morning
रायपुर/रायगढ़। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। मंत्री ओपी चौधरी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मेयर और पार्षद पद के लिए मतदान किया। इस चुनाव में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगरीय निकायों के लिए EVM के जरिए मतदान हो रहा है। मतदान के बाद 15 फरवरी को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
79 महापौर और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
इस चुनाव में महापौर पद के लिए 79 उम्मीदवार और पार्षद पद के लिए 1889 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। रायपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा 16 मेयर प्रत्याशी और 306 पार्षद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि दुर्ग नगर निगम में सबसे कम 2 मेयर प्रत्याशी मैदान में हैं।
44.87 लाख मतदाता करेंगे मतदान, महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक
इस चुनाव में कुल 44 लाख 87 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खास बात यह है कि महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है, जिससे इस बार का चुनावी नतीजा काफी दिलचस्प हो सकता है।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। मतदान शाम तक जारी रहेगा, जिसके बाद सभी की नजरें 15 फरवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी रहेंगी।