Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रायपुर में 3 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज के साथ पुलिस व ATS की कार्रवाई

CG BREAKING: 3 Bangladeshi citizens arrested in Raipur, police and ATS action against fake documents

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने दलालों की मदद से भारतीय पहचान पत्र बनवाए थे।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इन विदेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर जब पुलिस ने जांच की तो तीनों आरोपियों के पास मिले भारतीय पहचान पत्र फर्जी निकले। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

मोहम्मद इस्माईल (27 वर्ष)

मूल निवासी: नाभरन, जिला जैसोर, बांग्लादेश

वर्तमान पता: मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर
शेख अकबर (23 वर्ष)

मूल निवासी: नाभरन, जिला जैसोर, बांग्लादेश
वर्तमान पता: मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर
शेख साजन (22 वर्ष)

मूल निवासी: नाभरन, जिला जैसोर, बांग्लादेश

वर्तमान पता: मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर

फर्जी दस्तावेज बनवाने में दलालों की संलिप्तता

प्रारंभिक जांच के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने स्थानीय दलालों की मदद से आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेज बनवाए थे। इस मामले में पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन्हें दस्तावेज बनाने में किसकी मदद मिली और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।

अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी रिमांड की मांग करेगी ताकि उनसे और जानकारी जुटाई जा सके।

इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और रायपुर समेत अन्य शहरों में भी अवैध प्रवासियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और राज्य की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: