Principal suspended: लैंगिक उत्पीड़न मामले में कलेक्टर की कार्रवाई,आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को किया निलंबित

Principal suspended: रायपुर. लैंगिक उत्पीड़न मामले में कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लखनपुर जिला सरगुजा के प्राचार्य संजय कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है. प्राचार्य के खिलाफ नीलम गुप्ता, सहायक शिक्षक विज्ञान की शिकायत पर विशाखा समिति ने मामले की जांच की. जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की है.
Principal suspended: विशाखा समिति ने जांच रिपोर्ट में बताया है कि प्राचार्य संजय कुमार वर्मा (मूल पद व्याख्याता) का आचरण अशिष्ट, अभद्र एवं अशोभनीय है, जो महिलाओं के प्रति कार्य स्थल पर लैंगिक अपराध की श्रेणी में आता है. यह व्यवहार छात्र/छात्राओं एवं स्टॉफ के लिए उचित एवं पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने प्राचार्य संजय कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है.