Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ELECTION WAR : भूपेश बोले – रमन सिंह ने तोड़ी मर्यादा, रमन का पलटवार – “नशा उतारना जानते हैं राजनांदगांव के लोग”

CG ELECTION WAR: Bhupesh said – Raman Singh broke the decorum, Raman’s counterattack – “People of Rajnandgaon know how to get rid of intoxication”

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आमने-सामने आ गए हैं। भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर चुनाव प्रचार में भाग लेकर संवैधानिक मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया है, जबकि रमन सिंह ने इसे खारिज करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया है।

भूपेश बघेल का आरोप – ‘विधानसभा अध्यक्ष को प्रचार से दूर रहना चाहिए’

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, “विधानसभा अध्यक्ष एक संवैधानिक पद है। उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए था।”

कांग्रेस ने रमन सिंह के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर चुनाव आयोग में शिकायत करने का ऐलान किया है।

रमन सिंह का पलटवार – ‘संविधान में कोई रोक नहीं, मैं पूरे छत्तीसगढ़ में प्रचार करूंगा’

डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, “संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा कि विधानसभा अध्यक्ष चुनाव प्रचार नहीं कर सकते। कांग्रेस को शायद जानकारी नहीं है कि इसी विषय पर पहले भी चुनाव आयोग का आदेश आ चुका है।”

उन्होंने आगे कहा, “अभी तो मैं सिर्फ राजनांदगांव में प्रचार कर रहा हूं, जल्द ही छत्तीसगढ़ के अन्य इलाकों में भी जाऊंगा। कांग्रेस के नेताओं की हालत अभी से खराब हो गई है।”

‘राजनांदगांव के लोग नशा उतारना जानते हैं’ रमन सिंह

रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा, “देखिए, मधुसूदन (कांग्रेस प्रत्याशी) मैदान में टिक नहीं पाएगा, इसलिए भूपेश बघेल खुद प्रचार में उतर आए हैं। लेकिन ये राजनांदगांव के लोग हैं, जो नशा उतारना जानते हैं!”

चुनाव प्रचार तेज, सियासी घमासान जारी –

राजनांदगांव में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुट गए हैं। अब देखना होगा कि इस चुनावी जंग में जनता किसे अपना समर्थन देती है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: