Trending Nowशहर एवं राज्य

KHARGE STATEMENT : मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर वार, “गंगा में डुबकी से गरीबी खत्म नहीं होगी, संविधान की रक्षा करें”

KHARGE STATEMENT: Mallikarjun Kharge’s attack on BJP, “Poverty will not end by taking a dip in Ganga, protect the Constitution”

महू। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ में बीजेपी नेताओं के गंगा स्नान पर तीखा बयान देते हुए कहा कि “गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी।” खड़गे ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे “हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग ढूंढने की होड़ में लगे हैं।”

महू में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मभूमि से बोलते हुए खड़गे ने कहा कि गरीब, मजदूर और बेरोजगारों की समस्या का हल गंगा में डुबकी लगाने से नहीं होगा। उन्होंने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “मोदी और शाह ने इतने पाप किए हैं कि ये 7 जन्म में भी स्वर्ग नहीं जाएंगे।”

आरएसएस-बीजेपी पर देशद्रोह का आरोप –

खड़गे ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया। “ये लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ खड़े थे और उनका समर्थन कर रहे थे। अब ये संविधान की मूल भावना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।”

‘बाबा साहेब जैसे बनें, बीजेपी को सबक सिखाएं’ –

उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की सराहना करते हुए कहा, “बाबा साहेब ने अकेले दलितों और वंचितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। अगर आप सभी उनके जैसे बनें, तो बीजेपी की सरकार को हिला सकते हैं।”

“डुबकी से नहीं मिलेगी रोटी” –

खड़गे ने कहा, “जब देश में गरीब भूख से मर रहे हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, तब ये लोग गंगा में डुबकी लगाकर हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं। क्या डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी?”

बीजेपी का पलटवार –

खड़गे के बयान पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “क्या खड़गे किसी और धर्म पर इस तरह की टिप्पणी कर सकते हैं? यह बयान सनातन धर्म का अपमान है। कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए।”

खड़गे के बयान ने सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। उनके इस बयान से कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज होने की संभावना है।

 

 

 

 

Share This: