पद्म पुरस्कार 2025 BREAKING : शारदा सिन्हा, पंकज उधास और सुशील मोदी समेत 139 लोग होंगे सम्मानित

Padma Award 2025 BREAKING: 139 people including Sharda Sinha, Pankaj Udhas and Sushil Modi will be honored.
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान– पद्म पुरस्कार 2025 के लिएनामों की घोषणा कर दी है. शारदा सिन्हा, ओसामु सुजुकी समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. वहीं पंकज उधासऔर सुशील मोदी समेत 19 हस्तियों को पद्म भूषण सम्मान दिया गया है. इनके अलावा 113 हस्तियों को इस बार पद्म श्री से सम्मानितकिया जाएगा, जिनके नामों की घोषणा कर दी गई है.
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. यह पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल औरसिविल सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है.
ये 7 हस्ती पद्म विभूषण से होंगी सम्मानित–
–दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी (मेडिसिन)
–न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जगदीश सिंह खेहर (सार्वजनिक मामले)
–कुमुदिनी रजनीकांत लाखिया (कला)
–लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम (कला)
–एम. टी. वासुदेवन नायर (साहित्य और शिक्षा) मरणोपरांत
–ओसामु सुजुकी (व्यापार और उद्योग) मरणोपरांत
–शारदा सिन्हा (कला) मरणोपरांत
ये 19 हस्तियां पद्म भूषण से होंगी सम्मानित
–ए सूर्य प्रकाश (साहित्य और शिक्षा – पत्रकारिता)
–अनंत नाग (कला)
–बिबेक देबरॉय (मरणोपरांत) साहित्य और शिक्षा
–जतिन गोस्वामी (कला)
–जोस चाको पेरियाप्पुरम (चिकित्सा)
–कैलाश नाथ दीक्षित (अन्य – पुरातत्व)
–मनोहर जोशी (मरणोपरांत) सार्वजनिक मामले
–नल्ली कुप्पुस्वामी चेट्टी (व्यापार और उद्योग)
–नंदमुरी बालकृष्ण (कला)
–पीआर श्रीजेश (खेल)
–पंकज पटेल (व्यापार और उद्योग)
–पंकज उधास (मरणोपरांत) कला
–रामबहादुर राय (साहित्य और शिक्षा पत्रकारिता)
–साध्वी ऋतंभरा (सामाजिक कार्य )
–एस अजित कुमार (कला)
–शेखर कपूर (कला)
–सुशील कुमार मोदी (परणोपरांत) सार्वजनिक मामले
–विनोद धाम (विज्ञान और अभियांत्रिकी)
यहां देखें पूरी लिस्ट–
‘पद्म विभूषण‘ असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. ‘पद्म भूषण‘ उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए और ‘पद्म श्री‘ किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. येपुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा हर साल मार्च/अप्रैल के आसपास राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले औपचारिक समारोहों में प्रदानकिए जाते हैं.
वर्ष 2025 के लिए, राष्ट्रपति ने 1 युगल मामले (युगल मामले में, पुरस्कार को एक के रूप में गिना जाता है) सहित 139 पद्म पुरस्कारोंके सम्मान को मंजूरी दी है. इस सूची में 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में 23 महिलाएं हैं और सूची में विदेशी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई श्रेणी से 10 व्यक्ति और 13 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता भी शामिलहैं.
पीएम मोदी ने सम्मानित होने वालों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों कासम्मान करने और उनका जश्न मनाने पर गर्व है. उनका समर्पण और दृढ़ता वास्तव में प्रेरणादायक है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ीमेहनत, जुनून और नवाचार का पर्याय है, जिसने अनगिनत जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. वे हमें उत्कृष्टता के लिएप्रयास करने और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का मूल्य सिखाते हैं.”