CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ इस तारीख से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, जारी हुई अधिसूचना

CG BIG BREAKING : रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दिया है। जो की 24 फरवरी से शुरू होगा। यह सत्र 21 मार्च तक चलेगा औरइसमें कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस बार का बजट सत्र कई महत्वपूर्ण चर्चाओं और प्रस्तावों के पेश होने की संभावना है। सत्र के दौरान राज्य की वित्तीय स्थिति, विकास योजनाओं और अन्य प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।