Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राम वन गमन पथ निर्माण की जांच के लिए बनी सोशल ऑडिट कमेटी, गड़बड़ियों की होगी जांच

CG BREAKING: Social audit committee formed to investigate the construction of Ram Van Gaman Path, irregularities will be investigated

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ निर्माण को लेकर गड़बड़ियों के आरोपों की जांच के लिए सरकार ने सोशल ऑडिट कमेटी का गठन किया है। यह मामला भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान उठाया था।

कमेटी के अध्यक्ष अजय चंद्राकर होंगे, और इसमें 7 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें तीन पुरातत्ववेत्ता भी हैं। सरकार ने यह कदम एक साल पहले बजट सत्र में दिए गए आश्वासन को पूरा करने के लिए उठाया है।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस प्रोजेक्ट में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। अब आगामी सत्र से पहले सरकार ने इस कमेटी का गठन कर कार्रवाई तेज कर दी है।

कमेटी का मुख्य उद्देश्य राम वन गमन पथ के निर्माण कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और गड़बड़ियों का पता लगाना है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जांच के नतीजे क्या आते हैं और सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।

 

birthday
Share This: