CG NAXAL NEWS: कांकेर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 8 लाख के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार

Date:

CG NAXAL NEWS: कांकेर। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों को नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर टीम रवाना हुई। थाना छोटे बेठिया के गांव सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे 17 जनवरी को नक्सलियों के साथ डीआरजी और बीएसएफ सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 के प्लाटून नंबर 2 कमांडर मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी 8 लाख का ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया।

CG NAXAL NEWS: मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने एक नग भरमार, एक नग देशी एयरगन पिस्टल, देशी बीजीएल सेल 7 नग सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सल सामाग्री किया बरामद। उल्लेखनीय है कि, नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर जिला बल डीआरजी और बीएसएफ की 47 वीं एवं 94 वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए थाना छोटेबेठिया, कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मरकाबेड़ा, करसकोड़ो, सितरम व आस-पास जंगल क्षेत्र मे रवाना हुए थे। ग्राम सितरम व कोंगे के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सशस्त्र नक्सली एवं रावघाट व परतापुर एरिया कमेटी के नक्सलियों के द्वारा पूर्व से घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुनध फायरिंग करने लगे, जिस पर सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया। दोनो ओर से लगभग रूक-रूक एक घंटा तक फायरिंग चला।

भाग खड़ी हुई 6 नक्सलियों की टीम, एक चढ़ा हत्थे

CG NAXAL NEWS: पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए, किंतु एक नक्सली दुर्गुकोंदल थानांतर्गत ग्राम कतरूकुरूशबोड़ी निवासी 39 वर्षीय राकेश उर्फ मोतीराम उसेंडी को पकड़ने में कामयाब रहे। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सर्च करने पर मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। घटना में सभी जवान सुरक्षित है। इसके पहले इसी अभियान में नक्सलियों का एक पुराना डेरा भी जवानों द्वारा नष्ट किया गया था। बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आई।

नक्सलियों से सामग्री बरामद

CG NAXAL NEWS: सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे नक्सलियों से भारमार एक नग, देशी एयरगन पिस्टल एक नग, देशी बीजीएल सेल 7 नग, देशी बीजीएल सेल खाली 2 नग, ड्रील मशीन एक नग, डीजिटल मल्टीमीटर एक नग, चार्जर पेड़ एक नग, एयरगन एक नग, नक्सली वर्दी काला रंग एकपेंट व 2 नग शर्ट, जूसर एक नग, बैटरी चार्जर स्विच के साथ वायर 5 नग, बैटरी 3.6 वोल्ट एक नग, बैटरी 3.7 वोल्ट 6 नग, बैटरी 1.2 वोल्ट 3 नग, कैमोप्लाईज पिट्ठू एक नग बरामद सामाग्री किया गया।

8 लाख का ईनामी नक्सली हुआ गिरफ्तार

थाना छोटेबेठिया के गांव सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे 17 जनवरी को नक्सलियों के साथ डीआरजी और बीएसएफ सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 के प्लाटून नंबर 2 कमांडर मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी 8 लाख का ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...

Suspend News: प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक को किया  निलंबित

Suspend News: बलरामपुर। जिले की प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ...