Trending Nowशहर एवं राज्य

SUKHMA IED BLAST : नक्सल ऑपरेशन में आईईडी विस्फोट से घायल हुआ CRPF का कुत्ता ‘एंड्रो’ .. इलाज जारी

SUKHMA IED BLAST: CRPF dog ‘Andro’ injured in IED blast in Naxal operation..Treatment underway

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिनागेलुर गांव के पास बुधवार दोपहर आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का तीन वर्षीय कुत्ता ‘एंड्रो’ गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्ता, जो ‘बेल्जियन शेफर्ड ट्रैकर’ नस्ल का है, नक्सल विरोधी अभियान में गश्त कर रहे 229वीं बटालियन की ‘अल्फा’ कंपनी के जवानों की जान बचाने में मदद कर रहा था। विस्फोट में ‘एंड्रो’ के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है।

घायल कुत्ते की इलाज जारी, आईईडी पहचानने में था अहम योगदान –

अधिकारियों के अनुसार, ‘एंड्रो’ नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी और बम को सूंघकर जवानों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। इस विस्फोट के बाद कुत्ते को बीजापुर जिले के एक अस्पताल में तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है, और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

सीआरपीएफ और सुरक्षा बलों का कुत्तों पर निर्भरता –

सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अभियानों के दौरान आईईडी और बूबीडी ट्रैप की पहचान के लिए प्रशिक्षित कुत्तों का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं। ‘एंड्रो’ का यह साहसिक कार्य इन प्रशिक्षित कुत्तों के महत्व को और अधिक स्पष्ट करता है, जो सुरक्षा बलों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: