
CG BREAKING: 7 Naxalites arrested, Duled were involved in arson and looting
सुकमा। जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस और कोबरा 203 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। ये सभी नक्सली वर्ष 2024 में दुलेड़ के पास पिकअप वाहन में आगजनी और लूटपाट की घटना में शामिल थे।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 13 जनवरी को पुलिस और कोबरा 203 बटालियन की टीम ने दुलेड़, मेटागुड़ा और एर्रनपल्ली के जंगलों में अभियान चलाया। दुलेड़ के जंगल में संदिग्धों को देखकर पुलिस ने घेराबंदी की और 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल हैं :
सोड़ी हिड़मा (कृषि कमेटी सदस्य, पीनाचंदा)
माड़वी चंदू (डीकेएमएस सदस्य, एर्रनपल्ली)
मड़कम भीमा (डीकेएमएस सदस्य, एर्रनपल्ली)
सोड़ी सोमड़ा उर्फ सोमनाथ (डीकेएमएस सदस्य, एर्रनपल्ली)
सोड़ी बुधराम (डीकेएमएस सदस्य, एर्रनपल्ली)
सोड़ी कोसा (डीकेएमएस सदस्य, एर्रनपल्ली)
मड़कम हिड़मा (डीकेएमएस सदस्य, एर्रनपल्ली)
घटना की जानकारी :
गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे 2024 में दुलेड़ कैंप के लिए जा रहे पिकअप वाहन को लूटने और उसमें आगजनी करने की घटना में शामिल थे। घटना के बाद से ये सभी फरार चल रहे थे।
आगे की कार्रवाई :
पुलिस ने आरोपियों को 14 जनवरी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
एसपी का बयान :
एसपी ने कहा कि नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार जारी रहेगा, और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है।