CG NEWS : झारखंड विधायक पूर्णिमा साहू ने वीर बाल दिवस पर रायपुर के हिन्दू अनाथालय में बच्चों के बीच बिताया समय

Date:

CG NEWS: Jharkhand MLA Purnima Sahu spent time among children in Hindu orphanage of Raipur on Veer Bal Diwas.

रायपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर झारखंड की जमशेदपुर क्षेत्र की विधायक और रायपुर की बेटी पूर्णिमा साहू ने कचहरी चौक स्थित 100 साल पुराने हिन्दू अनाथालय का दौरा किया। विधायक साहू ने अनाथालय में दो घंटे बिताकर बच्चों को खूब स्नेह दिया और वीर बाल दिवस पर आयोजित स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।

विधायक पूर्णिमा साहू ने बच्चों के साथ बातचीत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आश्रम की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए समिति को बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और परवरिश प्रदान करने के लिए साधुवाद दिया।

पुराने हिन्दू अनाथालय की गौरवशाली विरासत –

अनाथालय के अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि यहां रहकर शिक्षा प्राप्त करने वाले कई बच्चे आज अधिकारी, जज और सुप्रीम कोर्ट में वकील बन चुके हैं। साथ ही, राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में पदक जीतकर आश्रम का नाम रोशन कर चुके हैं। विधायक साहू ने इन उपलब्धियों पर खुशी व्यक्त की और आश्रम की समिति को निरंतर इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

समिति के पदाधिकारी रहे उपस्थित –

इस अवसर पर समिति के गोवर्धन दास डागा, हरिवल्लभ अग्रवाल, अधीक्षक अनिल चन्द्राकर और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। विधायक साहू ने आश्रम का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।

झारखंड और रायपुर में बच्चों के बीच लोकप्रिय हैं पूर्णिमा साहू –

झारखंड में बच्चों के बीच लोकप्रिय विधायक पूर्णिमा साहू वहां भी हर आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। रायपुर में उनके इस स्नेहमय व्यवहार ने बच्चों और समिति के सदस्यों को अभिभूत कर दिया।

वीर बाल दिवस पर यह आयोजन बच्चों के मनोबल को बढ़ाने और उनके भीतर नई ऊर्जा का संचार करने का प्रयास था।

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...