DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025 : आम आदमी पार्टी में शामिल हुए बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा सदस्य

DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025: More than 100 members of BJP’s temple cell join Aam Aadmi Party
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ में बड़ी सेंधमारी की है। बुधवार (8 जनवरी) को अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के सौ से ज्यादा सदस्य आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। यह कदम दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर AAP की रणनीति को और मजबूत कर सकता है।
बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए AAP में –
बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के कई प्रमुख पदाधिकारी अब आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन गए हैं। इनमें विजय शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यन्त शर्मा, और उदयकांत झा शामिल हैं।
AAP ने ‘सनातन सेवा समिति’ की घोषणा की –
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के सदस्यों के शामिल होने के साथ-साथ अपने नए विंग ‘सनातन सेवा समिति’ की भी घोषणा की। इस समिति के जरिए पार्टी ने धार्मिक समुदाय को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की है।
पुजारियों के लिए 18,000 रुपये का ऐलान –
इसके साथ ही, आम आदमी पार्टी ने पुजारियों-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत दिल्ली में पुजारियों को 18,000 रुपये मासिक वेतन देने का वादा किया गया है। इस योजना के तहत दिल्ली के पुजारियों ने खुशी जाहिर करते हुए अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद भी किया।
AAP की यह नई रणनीति बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है, और यह दिल्ली विधानसभा चुनाव में धार्मिक वोटों को आकर्षित करने की पार्टी की कोशिशों का हिस्सा है।