Trending Nowदेश दुनिया

बीजेपी नेता बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं CM आतिशी, कहा – अपने काम पर वोट मांग रही लेकिन कुछ लोग मेरे पिता को गाली दे रहे

नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी। वह इस दौरान भावुक भी हो गईं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली चुनाव में अपने काम के आधार पर वोट मांग रही हूं लेकिन कुछ लोग मेरे बुजुर्ग पिता को गाली दे रहे हैं।
सीएम आतिशी ने वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट के नाम पर एक बहुत घपला सामने आया है। यहां चौंकाने वाली स्थिति यह है की निर्वाचन आयोग द्वारा समरी रिवीजन की लिस्ट तैयार करने के बाद अचानक बड़ी संख्या में नए वोट जुड़वाने की आवेदन आ जाते हैं और तमाम वोट कटवाने के लिए भी आवेदन आते हैं।

वोट काटने के बड़े स्तर पर आवेदन हुए: सीएम आतिशी

2 दिसंबर से 2 जनवरी तक 10000 से अधिक वोट जुड़वाने के लिए आवेदन आए हैं एक लाख वोटो में अगर 10000 रिपोर्ट जोड़ दिए जाएंगे तो किसी दल विशेष को लाभ पहुंचाने का मामला दिखता है।इसे साफ है कि गलत तरीके से बोर्ड जोड़ने का खेल चल रहा है। इसी तरह 9 अक्टूबर से लेकर 2 जनवरी तक वोट काटने के भी बड़े स्तर पर आवेदन किए गए हैं।

6000 वोट काटने के आवेदन सामने आए: CM आतिशी

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर इस दौरान 6000 वोट काटने के आवेदन सामने आए हैं। यहां सवाल यह है कि कौन लोग हैं जो चुनाव आयोग की समरी डिवीजन के बाद वोट कटवाने और वोट जुड़वाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। इससे साफ है कि बोर्ड काटने की भी गलत तरीके से साजिश हो रही है।

84 लोगों ने 4000 वोट काटने के दिए आवेदन: CM आतिशी

जो वोट काटने की के आवेदन आए हैं इसमें से 4000 वोट काटने के आवेदन 84 लोगों ने ही किए हैं। सवाल यह है यह कौन लोग हैं जो वोट कटवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं इनका उसमें क्या हित है।यहां यह बात भी सामने आ रही है कि चुनाव आयोग ने जब इन वोट काटने के लिए आवेदन करने वाले इन 84 लोगों को बुलाया और पूछताछ की तो इन लोगों ने वोट काटने के आवेदन के बारे में हाथ खड़े कर दिए उन्होंने कहा कि उन्होंने वोट काटने के लिए कोई आवेदन नहीं किया है।

birthday
Share This: