खेल खबरTrending Now

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बीच मैदान पर लगाई रवींद्र जडेजा को डांट, वीडियो हुआ वायरल

IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अपने खिलाड़ियों से बात करते हुए, मजाक करते हुए और उन्हें डांटते हुए कई बार स्टंप माइक पर कैद हुए हैं। उनकी इस तरह की वीडियो कई बार वायरल हुई हैं। भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेल रहा है और इस मैच में भी रोहित ने अपने खिलाड़ी से ऐसा कुछ कह दिया कि सभी हैरान रह गए। इस बार रोहित ने कोई मजाक नहीं किया बल्कि अपने खिलाड़ी को फटकार लगा दी । रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। वह एडिलेड टेस्ट मैच से खेले। यहां रोहित का चिर परिचित अंदाज देखने को नहीं मिला। ब्रिस्बेन में भी रोहित शांत ही दिखे, लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विनटेज रोहित की वापसी हुई है।

जडेजा को लगाई डांट

मैच के चौथे दिन रोहित ने अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की डांट लगा दी। इसका कारण जडेजा का हंसना था। मैच के दौरान जब एक ओवर खत्म हुआ तो रोहित ने अगला ओवर जडेजा से डालने को कहा। कोहली ने उनसे पूछा कौन ओवर डाल रहा है? इस पर रोहित ने कहा, “जड्डू डाल रहा है।” टीम इंडिया के खिलाड़ी जडेजा को जड्डू कहकर बुलाते हैं। इसके बाद स्लिप में खड़े रोहित ने जडेजा को डांटते हुए कहा, “ऐ जड्डू ज्यादा दांत मित दिखा उसको यार।” संभवतः जडेजा किसी खिलाड़ी के साथ मिलकर हंस रहे थे और इसी कारण रोहित ने उनसे ऐसा करने को मना किया

यशस्वी जायसवाल की लगाई डांट

मैच के चौथे दिन रोहित ने टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की डांट भी लगाई। जायसवाल ने रविवार को तीन कैच छोड़े और इसके बाद रोहित अपना आपा खो बैठे। उन्होंने बीच मैदान पर जायसवाल की डांट लगा दी। इससे पहले तीसरे दिन भी सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करते हुए जब जायसवाल अच्छा नहीं कर रहे थे तब भी रोहित ने उनको फटकार लगाई थी।

जहां तक मैच की बात है तो भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट 224 रनों पर ही गिरा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रनों की बढ़त है। पांचवें दिन टीम इंडिया मेजबान टीम का आखिरी विकेट जल्दी लेना चाहेगी।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: