Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राजकीय शोक के दौरान PWD विश्राम गृह में बिरयानी पार्टी, SDM ने दिए जांच के आदेश

CG BREAKING: Biryani party at PWD rest house during state mourning, SDM orders investigation

बालोद। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद पूरे देश में राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसी बीच बालोद जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) के विश्राम गृह में राजकीय शोक के दौरान बिरयानी पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम सुरेश साहू पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित स्टाफ को नोटिस जारी कर जांच के आदेश दिए।

बिना प्रोटोकॉल हुआ आयोजन –

विश्राम गृह में बिना किसी प्रोटोकॉल के बाहरी लोगों को ठहरने और पार्टी करने की अनुमति कैसे मिली, यह जांच का विषय बना हुआ है। एसडीएम सुरेश साहू ने कहा, “मैं स्वयं मामले की जांच कर रहा हूं। बिना प्रोटोकॉल के रेस्ट हाउस को कैसे उपलब्ध कराया गया, इसकी पूरी पड़ताल की जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

जांच के आदेश जारी –

बिरयानी पार्टी के दौरान रेस्ट हाउस में महिलाओं, बच्चों और अन्य लोगों की उपस्थिति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि राजकीय शोक का उल्लंघन गंभीर मामला है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है और दोषियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

 

Share This: