देश दुनियाTrending Now

गणतंत्र दिवस परेड में न शामिल होने की अनुमति न मिलने पर फूटा केजरीवाल का गुस्सा, कहा – क्यों सरकार दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत करते हैं?

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी को शामिल करने की अनुमति नहीं देने के लिए केंद्र सरकार पर सवाल उठाया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली के लोगों के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दिल्ली भारत की राजधानी है और हर साल 26 जनवरी की परेड में दिल्ली की झांकी को शामिल होना चाहिए। पिछले कई सालों से दिल्ली की झांकी को परेड में शामिल नहीं होने दिया जाता है। यह कैसी राजनीति है? क्यों वे दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत करते हैं? दिल्ली के लोगों को उन्हें वोट क्यों देना चाहिए?”

बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई नैरेटिव नहीं: केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वे केवल उन्हें और उनकी पार्टी को गाली देते हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई नैरेटिव नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि दिल्ली देश की राजधानी है, ऐसे में यहां की झांकी को हर साल ही जगह मिलनी चाहिए।

read more: –  Arvind Kejriwal Corruption Case: चुनाव से पहले बढ़ी अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, LG ने ED को मुकदमा चलाने की दी मंजूरी

बीजेपी वाले केवल आप और केजरीवाल को गाली देते हैं: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, “उनके पास आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कोई नैरेटिव नहीं है। उनके पास दिल्ली के लोगों के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। वे केवल केजरीवाल और आप को गाली देते हैं। क्या हमें सिर्फ इसके लिए उन्हें वोट देना चाहिए? झांकी और दिल्ली के लोगों को क्यों रोका जा रहा है? 26 जनवरी की परेड में क्यों नहीं दिल्ली की झांकी को शामिल किया जा रहा है?”

Share This: