CG BREAKING : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाथी दांत के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़-ओडिशा में ज्वाइंट ऑपरेशन
CG BREAKING: Major action by Forest Department, 5 smugglers arrested with ivory, joint operation in Chhattisgarh-Odisha
गरियाबंद। वन्यजीव तस्करों के खिलाफ छत्तीसगढ़ और ओडिशा वन विभाग के संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व और ओडिशा वन विभाग की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से दो नग हाथी दांत बरामद किए गए हैं।
ओडिशा-गरियाबंद सीमा पर छापा
ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गरियाबंद से सटे ओडिशा के मुनिगुड़ा रायगड़ा वन परिक्षेत्र में कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन वन मंडलों की टीम ने घेराबंदी कर पांच तस्करों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से हाथी दांत बरामद हुए।
पोटाश बम कांड से जुड़ा सुराग?
कुछ दिन पहले गरियाबंद में पोटाश बम से एक हाथी के बच्चे की दर्दनाक मौत हुई थी। इस घटना के बाद वन विभाग लगातार शिकारियों की तलाश में जुटा हुआ था। इसी दौरान विभाग को सूचना मिली कि ओडिशा में कुछ तस्कर हाथी दांत के साथ सक्रिय हैं।
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
वन विभाग की टीम पकड़े गए तस्करों से गहराई से पूछताछ कर रही है। विभाग को संदेह है कि ये तस्कर हाथी शिकार के अलावा अन्य वन्य जीवों के अवैध शिकार में भी लिप्त हो सकते हैं।
6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार
गरियाबंद में पोटाश बम से हुई हाथी के बच्चे की मौत के मामले में वन विभाग पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुका है। इस नए ऑपरेशन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शिकारियों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है।
इस कार्रवाई से वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिकार और तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।