chhattisagrhTrending Now

CG News: बच्चों ने खेलते-खेलते पैरावट में लगा दी आग, भीषण आग ने 7 साल के मासूम को ले लिया अपने चपेट में

CG News: जशपुर. बच्चों के खेल-खेल में आग एक बड़ा हादसा हो गया. बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस से पैरावट में आग लग दी. आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत हाे गई. बच्चे को बचाने की कोशिश में पिता भी आग की चपेट में आकर घायल हो गया. यह घटना कुनकुरी थाना इलाके के घटमुंडा नवाटोली की है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.

REDA MORE:- CG News : दिल दहला देने वाला मामला, पती-पत्नी ने ने आपसी विवाद के बाद एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

CG News: जानकारी के मुताबिक, दो नाबालिग बच्चे खलिहान में रखे पैरावट में माचिस लेकर खेल रहे थे. इस दौरान खेलते-खेलते बच्चों ने माचिस से पैरावट को जला दिया. वहीं आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि एक बच्चे की जलकर मौत हो गई. वहीं दूसरा बच्चा सुरक्षित है. मृतक बच्चे का नाम एल्ड्रियन एक्का पिता प्रबोध एक्का पहला नवाटोली है. वहीं आग से मृतक बच्चे के पिता भी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम, एंबुलेंस एवं दमकल की गाड़ी व एसडीएम नंदजी पाण्डे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

 

Share This: