Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, रायपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING: Big revelation of cyber fraud, Raipur police arrested 2 accused.

रायपुर। साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने बड़ी कार्रवाई की है। ठगी की रकम को विदेश भेजने वाले गिरोह के खिलाफ जांच करते हुए पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना आमानाका के अपराध क्रमांक 433/24 धारा 420,34 के तहत चल रही विवेचना में पहले से ही आरोपी पवन कुमार (निवासी उत्तम नगर, दिल्ली) और गगनदीप (निवासी विकासपुरी एक्सटेंशन, दिल्ली) को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच को आगे बढ़ाते हुए प्रोग्रेसिव प्वाइंट, लालपुर रायपुर में छापेमारी की गई।

आरोपियों की पहचान

छापेमारी में संदीप रात्रा (41 वर्ष, निवासी जैन पार्क, उत्तम नगर, दिल्ली) और राजवीर सिंह (22 वर्ष, निवासी हीरापुर, रायपुर) को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से ठगी से संबंधित दस्तावेज और फर्जी कंपनियों के सबूत जब्त किए गए हैं।

फर्जी कंपनियों के जरिए ठगी

आरोपियों ने अपने आधार कार्ड में पता बदलकर फर्जी कंपनी क्रोमा शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स बनाई थी। इस कंपनी के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, और यूनियन बैंक में फॉरेक्स ट्रेडिंग के लिए बैंक खाते खोले गए थे। इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी से प्राप्त रकम को विदेश भेजने के लिए किया जाता था।

न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए आरोपी

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से साइबर ठगी के नेटवर्क पर बड़ी चोट पहुंची है। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ठगी में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: