CURIOUS CASE : आईएएस अफसर ने कर्मचारियों को दी सजा, आधे घंटे खड़े रहकर काम करने का आदेश

Date:

CURIOUS CASE: IAS officer punished employees, ordered them to work standing for half an hour

नोएडा। नोएडा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक आईएएस अफसर ने कर्मचारियों की लापरवाही के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। दरअसल, नोएडा अथॉरिटी में एक बुजुर्ग दंपत्ति कई घंटों तक अपने काम के सिलसिले में इंतजार करते रहे, लेकिन कर्मचारियों ने उनकी समस्या को नजरअंदाज कर दिया। इस पर बुजुर्ग दंपत्ति ने शिकायत सीईओ डॉ. लोकेश एम से की, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया।

सीईओ ने सीसीटीवी कैमरा खंगालकर देखा और पाया कि बुजुर्ग दंपत्ति लंबे समय से खड़े थे, लेकिन कर्मचारियों ने उनकी मदद में कोई तत्परता नहीं दिखाई। इसके बाद गुस्साए सीईओ ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें आधे घंटे तक खड़े रहकर काम करने की सजा दे दी। सीईओ ने कहा कि जब कर्मचारी खुद खड़े होकर काम करेंगे, तब उन्हें बुजुर्गों की समस्या और कर्मचारियों की जिम्मेदारी समझ में आएगी।

इस कड़ी सजा के बाद सोशल मीडिया पर अफसर की काफी तारीफ हो रही है, और इसे कर्मचारियों के लिए एक अहम सबक बताया जा रहा है। सीईओ ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी में काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी आवंटियों को समय पर सेवाएं मिलें।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related