CG WEATHER UPDATE : ठंड से जनजीवन प्रभावित, अलाव का सहारा ले रहे लोग, ‘मिनी शिमला’ का आनंद ले रहे पर्यटक

Date:

CG WEATHER UPDATE: Life affected by cold, people taking help of bonfire, tourists enjoying ‘Mini Shimla’

कबीरधाम। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने कबीरधाम जिले में ठंड का असर और बढ़ा दिया है। दिन का तापमान जहां 15 डिग्री के आस-पास बना हुआ है, वहीं रात में पारा 10 डिग्री तक पहुंच रहा है। खासकर वनांचल क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप और अधिक देखने को मिल रहा है, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया है।

वनांचल बना ‘कवर्धा का कश्मीर’

वन क्षेत्रों जैसे चिल्फी, रेंगाखार, और झलमला में सुबह-सुबह ओस की बूंदें जमने लगी हैं। दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे बर्फ की चादर फैली हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्दी बढ़ने के कारण शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है।

‘मिनी शिमला’ का आनंद ले रहे पर्यटक

कबीरधाम को ‘मिनी शिमला’ के नाम से भी जाना जाता है। सर्दियों के दौरान यहां का तापमान अक्सर 5 डिग्री के नीचे चला जाता है। ठंड के इस मौसम का आनंद लेने के लिए यहां पर्यटक भी पहुंचते हैं। मैकल पर्वत श्रृंखला और घने जंगलों से घिरे इस इलाके की प्राकृतिक सुंदरता ठंड के मौसम में और भी निखर जाती है।

सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित

ठंड के चलते लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है। स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रोज कमाकर खाने वाले मजदूरों के लिए यह मौसम चुनौती भरा बन गया है। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Promotion Breaking : राज्य पुलिस सेवा के 36 अधिकारियों को पदोन्नति, वेतनमान में हुई बढ़ोतरी

Promotion Breaking : रायपुर। गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा...